अमृतसर, 16 सितम्बर (राजन): नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सुपरिंटेंडेंटो के साथ मीटिंग करके कहां की प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए लोगों के बीच जाकर उनको प्रेरित करें। उन्होंने सुपरिटेंडेंटो से उनके क्षेत्रों से आए प्रॉपर्टी टैक्स के विवरण भी लिए गए। उन्होंने कहा कि लोग भी 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा कर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोग ऑनलाइन पेमेंट करके भी भर सकते हैं। इसके अलावा नगर निगम के प्रत्येक जोन व निगम के मुख्य कार्यलय मे सीएफसी सेंटर में टैक्स जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा टेक्स्ट एसएमएस द्वारा भी जिन लोगों द्वारा पहले प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न भरी हुई है उनको जागरूक किया जा रहा है।
Check Also
नगर निगम अमृतसर के मेयर चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मियां हुई तेज, सबसे अधिक वार्ड जीतने वाली कांग्रेस की बढ़ रही मुश्किले
अमृतसर, 24 दिसंबर : नगर निगम अमृतसर के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव …