अमृतसर, 5 जुलाई (राजन): पंजाबसरकार की ओर से पहली बार ई-टेंडरिग के जरिए शराब के ठेके अलाट किए जा रहे हैं। मगर लगातार सातवीं बार ई टेंडरिंग के समय को आगे बढ़ाना पड़ा है क्योंकि जिले के 12 ग्रुपों में से 9 ग्रुप तो लग गए हैं।मगर बाकी के बचे हुए तीन ग्रुप अभी भी नहीं लग पाए है। ऐसे में मंगलवार को भी किसी भी ठेकेदार ने बिड नहीं डाली। जिस तहत विभाग की ओर से तारीख को अब बुधवार शाम तक बढ़ा दिया गया है। शहर के बचे हुए तीन ग्रुपजिनमें हकीमा गेट, तरनतारन रोड और रतनसिंह चौक शामिल हैं, इन तीनों ग्रुप के लिए अभी तक एक भी बिड नहीं आई है।हालाकि विभाग की ओर से पांच से दस प्रतिशत की छूट भी ठेकेदारों को दी जा रही है इसके बावजूद बचे हुए तीनों ग्रुप में कोई भी ठेकेदार रुचि नहीं दिखा रहा है। ठेकेदारों की ओर से रुचि ना दिखाने का कारण है सभी ग्रुप 25 से 30 करोड़ तक के हैं, जिससे ठेकेदारों को लग रहा है की उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है। एक्साइज विभाग की ओर से ई-टेंडर का समय 23 से 25 जून रखा था, मगर इस समय दौरान केवल पांच ग्रुपों के लिए बिड आई थी।जिसके बाद समय बढ़ाकर 28 जून शाम तक कर दिया था। उस समय तक भी केवल सात ग्रुपों के लिए बिड आई तो फिर से तारीख बढ़ाकर 30 जून शाम कर दिया। इस तारीख तक नौ ग्रुपों के लिए बिड आई थी। ऐसे में बाकी के बचे तीन ग्रुपोंके लिए इसके बाद एक जुलाई, फिर चार जुलाई शाम तक, इसके बाद पांच जुलाई शाम तक समय बढ़ाया गया। मगर बिड न आई तो अब सातवीं बार छह जुलाई शाम तक समय बढ़ाया गया है।
Check Also
पंजाब पुलिस प्रमुख केंद्र में डीजीपी पद पर इंपैनल: स्थाई डीजीपी पद पर नियुक्ति की राह हुई आसान
डीजीपी गौरव यादव की फाइल फोटो। अमृतसर, 4 फरवरी:पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को केंद्रीय …