सभी विभागीय सुपरिटेंडेंट व अमला क्लर्क जल्द सारा रिकॉर्ड इनको सौंपे
अमृतसर, 24 सितंबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा सख्त आदेश जारी करके कहां है कि निगम के अधिकारियों व मुलाजिमों का बकाया प्रोविडेंट फंड (पीएफ) की एंट्रियां करने के लिए अकाउंटेंट मोनिका कपिला की सुपर विजन में क्लर्क अश्विनी कुमार, क्लर्क कुलदीप कुमार की एक टीम बनाई गई है जो 1अक्टूबर से लगातार कार्य करेंगे। आदेशों के अनुसार निगम के सभी विभागीय सुपरीटेंडेंट तथा सभी विभागीय अमला क्लर्क बिना किसी देरी के आज से ही पीएफ का सारा रिकॉर्ड, पोस्टिंग, कैश बुक व अन्य कागजात इस टीम को मुहैया करवाएं। निगम कमिश्नर ने कहां की अकाउंटेंट मोनिका कपिला इसकी 1 सप्ताह बाद उनको सारी रिपोर्ट पेश करें।
Check Also
नगर निगम एस्टेट विभाग ने की बड़ी कारवाइयां, अवैध तौर पर बनी दुकानों को हटाया
अमृतसर, 3 फरवरी (राजन): नगर निगम के मेयर जितेंद्र सिंह भाटिया और निगम कमिश्नर गुलप्रीत …