
अमृतसर, 29 सितंबर (राजन ):वार्ड नंबर 60 मे पार्षद महेश खन्ना चेयरमैन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज सब कमेटी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जो किसानों के खिलाफ काला कृषि बिल पास किया गया है, उसके विरुद्ध बाजार कसेरिया से जलिया वाला बाग तक रोष मार्च निकाला गया और मोमबत्तियां जलाकर केंद्र मे बीजेपी की अंधी और बहरी सरकार को जगाने की कोशिश की गई। इस विशाल रोष मार्च में सरप्रीत सिंह बबलू , सुनील विज ,बांके बिहारी , शोभा प्रधान , रमेश कखल अमृत गई , हैप्पी बत्ती वाला , मनमोहन सिंह जगाधरी , फौजी पहलवान ,सनी सिंह ,गुल्लू ,रोबिन गई ,कालू सिंह ,और साथ में सैकड़ों वरकरो ने रोष मार्च में प्रदर्शन किया।
Amritsar News Latest Amritsar News