अमृतसर,16 अगस्त (राजन):केंद्र सरकार द्वारा एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इस पर पंजाब सरकार ने भी सख्ती बरती हुई है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा पिछले कई दिनों से छापेमारी कर चालान काटने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक भारी मात्रा में जब्त भी किया गया है। दोबारा पकड़े जाने पर पुलिस में एफ आई आर दर्ज कर एक लाख रुपए जुर्माना और सजा का भी प्रावधान है। इसके बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज रात्रि 7.45 बजे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अधिकारी डॉ किरण कुमार ने चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर मलकीत सिंह, सुपरिटेंडेंट हेल्थ नीरज भंडारी , सेनेटरी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, एमआईएस हरमीत सूरी, प्रितपाल सिंह ढिल्लों को साथ लेकर क्वींस रोड पर स्थित एक बड़े खाने-पीने के पार्लर में दस्तक दी। निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम इस पार्लर में इतने बड़े पैमाने पर सिंगल यूज प्लास्टिक जिसमें गिलास, कटोरी, चमचे, स्ट्रा, पैकिंग करने वाली थैलियां और थर्मोकोल की कटोरिया देखकर स्तब्ध हो गई। टीम द्वारा सारे सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल जो बड़े-बड़े बोरो और डिब्बों में बंद था, को जब्त कर लिया गया। इस पार्लर का नगर निगम द्वारा चालान भी काटा गया। इस कार्रवाई से आसपास के बड़े-बड़े शोरूम, रेस्तरां और ढाबा मालिकों में हड़कंप मच गया। डॉ किरण कुमार ने कहा कि नगर निगम की सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और बरामद किया गया सामान नष्ट कर दिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें