अमृतसर, 3 अक्टूबर (राजन): जिलाधिश गुरप्रीत सिंह खैहरा ने आम जनता की सुविधा के लिए जिला प्रशासन के अंतर्गत सेवा केंद्रों से थानों में सांझ केंद्रों की सेवाएं प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पंजाब सरकार से एक पत्र प्राप्त हुआ है, इसलिए अब सांझ केंद्रों की सेवाओं का लाभ किसी भी सेवा केंद्र से लिया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन सेवाओं में पुलिस के पास दर्ज शिकायत तक पहुंच, शिकायत पर कार्रवाई की सूचना, एफ.आई.आर. या डीडीआर की प्रति, सड़क दुर्घटनाओं पर अप्रतिरोध्य रिपोर्ट, चोरी के वाहन पर रिपोर्ट, चोरी के सामान की गैर-खोज पर रिपोर्ट, लाउडस्पीकर की एनओसी, मेला, टूर्नामेंट, प्रदर्शनी आदि। ओ सी , वाहन स्वामित्व पर एन ओ सी , वीजा पर पुलिस की मंजूरी, आचरण प्रमाण पत्र, दावेदार का सत्यापन, कर्मचारी का सत्यापन, घरेलू नौकर का सत्यापन आदि। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं को प्रदान करना पुलिस की जिम्मेदारी थी, लेकिन आम जनता भी इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक्सेस सर्विस सेंटर का रुख कर सकती थी, जहां से आवेदन ऑनलाइन पुलिस सांझ केंद्र तक पहुचेगे।
Check Also
अमेरिका ने 104 भारतीयों को जबरन भारत भेजा: इनमें पंजाब के 30, हरियाणा- गुजरात के 33-33 लोग; उस एयरफोर्स विमान इन्हें लेकर अमृतसर पहुंचा
अमृतसर,5 फरवरी :अमेरिका ने बुधवार को नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों …