अमृतसर, 31 अगस्त (राजन): नगर निगम के करोड़ों रुपयों के विकास कार्य जिनमें एनकैप,निगम के सिविल विंग विकास कार्यों के पिछले दिनों टेंडर जारी हुए थे। उन टेंडरों में कुछ ठेकेदारों और सभा सोसाइटियों द्वारा बिना ई पी एफ औऱ ई एस आई नंबर लिए टेंडर डाल दिए गए थे। नियम अनुसार विकास कार्यों करवाने के लिए ठेकेदार और सभा सोसाइटियों के पास ईपीएफ और ईएसआई नंबर होना आवश्यक है। नगर निगम के लीगल ऑफिसर ने भी अपना ओपिनियन दिया था कि बिना ईपीएफ और ईएसआई नंबर के ठेकेदारों के टेंडर मंजूर ना किए जाएं। जिस कारण अब नगर निगम के करोड़ों रुपयों के 38 विकास कार्यों के शॉर्ट टर्म टेंडर दोबारा लगने जा रहे हैं। शॉर्ट टर्म टेंडर 7 दिनों के भीतर भरे जाएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें