
अमृतसर,8 सितंबर (राजन): ब्यास में निहंग व राधा स्वामी डेरा अनुयायियों के बीच हुई झड़प में घायल हुए निहंग सिखों का हाल पूछने के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल अमृतसर पहुंचे।
उन्होंने केडी अस्पताल और गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल 5 सिखों के साथ मुलाकात की और आईसीयू में दाखिल बाबा सुखा सिंह के स्वस्थ के लिए अरदास की। प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि वह आज यहां अस्पताल में दाखिल सिखों का हालचाल जानने और घटना के दिन की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए पहुंचे हैं।
अभी उन्होंने सिर्फ निहंग सिखों से बातचीत की है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ वह डेरे में भी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में आवारा गौ-धन के कारण आए दिन कई दुर्घटनाएं होती हैं। वहीं निहंग सिख (बाबा पाला सिंह वाले) हजारों पशुओं का ध्यान रखते हैं।

उन्होंने कहा कि जो हमको बताया गया था कि उस दिन भी निहंग सिख बैठे रगड़ा लगा रहे थे, तो गाय आगे निकल गई। जिस पर बैठे हुए निहंग सिखों पर हमला बोल दिया गया। आज तक कभी डेरा अनुयायियों के साथ झड़प की बात नहीं हुई, लेकिन अब एक दम से यह स्थिति कैसे पैदा हुई, इसकी जांच जरूरी है। दादूवाल ने पंजाब सरकार से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि पंजाब में इस समय अमन-शांति की सबसे अधिक जरूरत है। इस मामले में भी गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों को पकड़ना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News