
अमृतसर,19 सितंबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज गत शाम को रामबाग चौक में गए। वहां पर गंदगी देखकर कमिश्नर ने स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार को इसे प्रमुखता से साफ करने के आदेश जारी किए। आज सुबह 6 से 9 बजे तक डॉक्टर किरण कुमार ने सेनेटरी इंस्पेक्टर और सेनेटरी इंस्पेक्टरों के साथ रामबाग चौक के आसपास के क्षेत्रों में पूरी तरह से सफाई व्यवस्था को ठीक करवाया। आज फिर निगम कमिश्नर ज्वाइंट कमिश्नर दीप जोत कौर, निगरान इंजीनियर सिविल संदीप सिंह और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार को लेकर रामबाग चौक से आगे सब्जी मंडी, आईडीएच मार्केट, मोरा वाला चौक और चिट्टा गुम्मट क्षेत्र में गए और वहां पर भी गंदगी और अवैध कब्जे देखकर अधिकारियों को सख्त हिदायतें जारी की। क्षेत्र में गंदगी की भरमार होने के साथ-साथ आईडीएच मार्केट में लोगों द्वारा दुकानों के बाहर लंबे-लंबे छज्जे लगाकर अवैध कब्जे किए हुए थे।

चूहों और चुकंदरो की भरमार
निगम कमिश्नर जब क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे तो इन क्षेत्रों में चूहों और चुकंदरो की भी भरमार पाई गई। इसको लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को हिदायतें जारी की। वैसे नगर निगम मच्छर मक्खियों को मारने के लिए फागिंग सप्रे और दवाइयों का छिड़काव करता है। वैसे ही चूहों को मारने के लिए दवाइयां निगम द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में डाली जाती है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर