अब तक 15.86 करोड़ टैक्स हुआ एकत्रित

अमृतसर 22 सितंबर (राजन): नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सैक्टरी दलजीत सिंह समूह सुपरिटेंडेंटो के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में अब तक जोन वाइज आई गई पीटीआर और टैक्स एकत्रित का विवरण लिया गया। निगम ने इस वित्तीय वर्ष में प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का 50 करोड रुपए लक्ष्य रखा हुआ है। किंतु अब तक विभाग को 15.86 करोड़ रुपए एकत्रित हुए हैं। हरदीप सिंह ने कहा कि 30 सितंबर तक इस वित्त वर्ष का टैक्स जमा करवाने वालों को 10 प्रतिशत रिवेट दी जा रही है। ज्वाइंट कमिश्नर ने निर्देश जारी किए कि 30 सितंबर तक नॉर्थ जोन 8.75 करोड़, ईस्ट जोन 5 करोड़, सेंट्रल जोन 3.75 करोड़, वेस्ट जोन 5 करोड़ और साउथ जोन 2.50 करोड रुपए टैक्स एकत्रित करें। उन्होंने समूह अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 सितंबर तक 25 करोड रुपए से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित किया जाए।
आज 67.74 लाख एकत्रित हुआ टैक्स
नगर निगम को आज 67.75 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है। आज 1007 पीटीआर भरी गई हैं। लोगों को 10% रिबेट लेने के लिए अभी भी 8 दिन शेष है।विभाग को अंतिम 5 दिनों में शहर के समूह बड़े-बड़े कमर्शियल अदारो से भारी भरकम टैक्स आता है।
स्क्रुटनी केसों की सुनवाई 25 सितंबर को
ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स के स्क्रूटनी के 38 केसो की लोक अदालत 25 सितंबर को लगाई जा रही है। समूह पार्टियों को नोटिस दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ केसों का निपटारा कर के मौके पर टैक्स डिमांड नोटिस देकर टैक्स वसूला जाएगा।
वार्ड बंदी 25 सितंबर तक करें पूरा

ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने शहर की वार्ड बंदी सर्वे को लेकर समूह सेक्टर इंचार्ज अधिकारियों से मीटिंग की। उन्होंने सख्त आदेश जारी किए की जिन जिन सेक्टर अधिकारियों के सर्वे अभी तक सही मायने में पूरे नहीं हुए हैं, वह 25 सितंबर तक हर हालत में अपने अपने क्षेत्रों के सर्वे को पूरा करवा दें। अन्यथा उनके और सर्वे करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध बनती विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर