Breaking News

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने फील्ड में उतर कर किया बड़ा एक्शन ; हड्डा रोड़ी करने और अवैध डेयरी चलाने वाले को दी चेतावनी

हड्डा रोड़ी की जांच करते डॉ किरण कुमार

अमृतसर,26 सितंबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरव राज और ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के निर्देशों अनुसार फताहपुर झब्बाल रोड क्षेत्र में एक जगह पर कुछ लोगों द्वारा हड्डा रोड़ी करने की शिकायत आने पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर  लगभग15 जानवरों की खाल उतार कर हड्डा रोड़ी की हुई थी, जिससे  उस क्षेत्र में कुत्ते और अन्य जानवर घुसकर हड्डा रोड़ी खा रहे थे। क्षेत्र में पूरी तरह से बदबू फैली हुई है और  बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। डॉ किरण कुमार ने बताया कि मौके पर ही वह अपनी टीम और पुलिस को साथ लेकर गए और वहां पर उपस्थित कुछ लोगों को मौके पर ही सख्त चेतावनी दी गई कि यहां पर हड्डा रोड़ी का काम पूरी तरह से बंद किया जाए। अगर दोबारा इससे जगह पर हड्डा रोड़ी की गई तो उनके विरूद्ध पुलिस में एफ आई आर दर्ज करके गिरफ्तार कराया जाएगा। डॉ किरण कुमार ने बताया कि निगम अपनी जेसीबी मशीन को यहां पर लाकर पूरे साइंटिफिक ढंग से अवशेषों को दबाया जाएगा।

अवैध डेयरी चलाने वाले को दी चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग की टीम फिर लक्ष्मी एवेन्यू भगतावाला क्षेत्र में गई। वहां पर किसी द्वारा घर के आगे शटर को ताला जड़ के पीछे अवैध तौर पर पशुओं की डेयरी चलाई जा रही थी। डॉ किरण कुमार ने बताया कि मौके पर एक मुलाजिम ही मिला और उसने बताया कि उसके मालिक चंडीगढ़ में अस्पताल में ऑपरेशन कराने के लिए गए हुए हैं।

मुलाजिम से मोबाइल नंबर लेकर चंडीगढ़ में गए डेयरी मालिकों से फोन पर बातचीत करके चेतावनी दी गई कि वह खुद ही डेयरी को यहां से हटा ले अन्यथा उनके विरुद्ध पुलिस में केस दर्ज करवाया जाएगा। डॉ किरण कुमार ने कहा कि शहर में जो भी अवैध तौर पर डेरी चला रहा होगा उसके विरुद्ध कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

कूड़ा कलेक्ट करने वाली कंपनी को दी गई चेतावनी

नगर निगम को शिकायत आई कि झब्बाल रोड पर स्थित  सीकेडी नर्सिंग कॉलेज के बाहर ही कंपनी मुलाजिमों द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है। जिस पर डॉ किरण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर गए। डॉ किरण कुमार ने बताया कि इस कॉलेज के समीप कूड़ा कलेक्ट करने वाली कंपनी को एक सेकेंडरी पॉइंट दिया हुआ है कि छोटी गाड़ियों से कूड़ा उठाकर यहां पर रखकर बाद में बड़े कंपैक्टरो से कूड़ा उठाकर भगतावाला डंप में फेंका जाता है। उन्होंने बताया कि मौके पर पाया गया कि छोटी गाड़ियों से कॉलेज के बाहर कुछ कूड़ा करकट फेंका जा रहा था। जिस पर कंपनी और वहां पर उपस्थित सुपरवाइजरो को चेतावनी दी गई कि छोटी गाड़ियों से सेकेंडरी पॉइंट पर ही कूड़ा फेंका जाए, अगर दोबारा कॉलेज के बाहर कूड़ा पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट करने पर 50 प्रतिशत लोग नाखुश

निगम कमिश्नर  के आदेशों पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार आज अपनी टीम के साथ वार्ड नंबर 58 के क्षेत्र डैम गंज, वरयाम सिंह कॉलोनी और नवाकोट क्षेत्र में अमृतसर एमएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने की जांच करने के लिए गए। डॉ किरण कुमार ने बताया कि मौके पर घरों घरों में जाकर डोर टू डोर कूड़े की कलेक्शन संबंधी सर्वे किया गया। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों से लिखित तौर पर भी लिया गया।

उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत लोग डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों से नाखुश थे। लोगों ने बताया कि गाड़ियां नियमित तौर पर कूड़ा कलेक्ट करने के लिए नही आती हैं। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट बनाकर निगम कमिश्नर को दी जाएगी।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

शहर में आग लगने की 8 घटनाएं हो चुकी 

अमृतसर, 20 अक्टूबर: शहर में दिवाली की रात को रात 11:30 बजे तक आग लगने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *