जी-20 शिखर सम्मेलन की देश में होने जा रही 200 से अधिक बैठको में से अमृतसर में भी बैठक होगी

अमृतसर,3अक्टूबर(राजन गुप्ता):भारत की अध्यक्षता में अगले वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर काफी उत्सुकता और सरगर्मी है। एशिया,अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के विकासशील देशों को ही नहीं कई यूरोपीय देश भी भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान बड़े वैश्विक मुद्दों के साथ उनके हितों और चुनौतियों पर भी फोकस किए जाने को लेकर आशावान हैं। इस समिट में भारत में 200 से अधिक बैठकें होने की उम्मीद है। इसमें एक पंजाब के अमृतसर में होगी।
विकासशील देशों की उम्मीदें
विकासशील देशों को यह भी उम्मीद है कि विश्व व्यवस्था को संचालित करने वाले अहम संगठनों पर अमीर देशों की पकड़ को कुछ हद तक लचीला बनाने में भारत की जी-20 की अगुआई काफी निर्णायक साबित हो सकती है। अलग-अलग वैश्विक मंचों पर बात रखने वाले दुनिया के लगभग तमाम नेताओं का मानना है कि कोरोना के कहर ने राजनीतिक-आर्थिक तौर पर विश्व की तस्वीर काफी हद तक बदल दी है। आर्थिक चुनौतियों के साथ जलवायु परिवर्तन के खतरों को देखते हुए कार्बन उत्सर्जन घटाने के लक्ष्यों के दबावों के बीच अपनी अर्थव्यवस्था को संभाल रहे,विकासशील देशों के नेताओं का कहना है कि कोरोना की भारी उथल-पुथल ने स्थिति गंभीर कर दी है।
जी-सात देशों के समूह, आइएमएफ से लेकर विश्व बैंक जैसी संस्थाएं विकासशील देशों के लिए अपनी उधारी या कर्ज नीतियों में लचीलापन नहीं दिखा रही हैं। जिसके चलते दुनिया की बड़ी आबादी के सामने जीवन यापन का संकट गहरा रहा है। अफ्रीकी देशों में गहराए खाद्य संकट ने हालात को और मुश्किल किया है। ऐसे में इन नेताओं की नजर में भारत की जी-20 की अध्यक्षता इस हालत में बेहद अहम है। इस लिहाज से भारत की जी 20 की अध्यक्षता से विकासशील देशों को इसलिए काफी उम्मीद है क्योंकि वह इन चुनौतियों को गहराई से महसूस करता है और वैश्विक मंच पर उसका एक प्रभावशाली स्वर है। स्पेनिश पीएम ने पहले से ही पूर्ण सहमति जताते हुए कहा कि कोरोना के बाद यूरोप के कई देशों की चुनौती बढ़ गई है। इसलिए भारत में अगले साल होने वाले जी-20 सम्मेलन से काफी उम्मीदें हैं।स्पेनिश पीएम केअनुसार कोरोना के दौरान भारत ने जिस तरह से हाशिए पर रहने वाले अपने नागरिकों को आर्थिक संकटों से उबरने के लिए खाद्य और डिजिटल माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी, वह काबिले गौर है।
अमृतसर में बैठक होने को लेकर शहर को सवारने की रिपोर्ट तैयार

अगले वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक अमृतसर में होने को लेकर रूपरेखा तैयार करने में समूह प्रशासन जुटा हुआ है। जिले के डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन द्वारा इस शिखर सम्मेलन की अमृतसर में होने वाली बैठक को लेकर रूपरेखा तैयार करने के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारियों से मीटिंग कर चुके हैं। इसके साथ-साथ नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज द्वारा भी पिछले कई दिनों से निगम अधिकारियों से मीटिंग करके इसकी तैयारियों को लेकर विभागों को अपनी अपनी रिपोर्ट बनाने की अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। पिछले कई दिनों से निगम के समूह विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी टीमों के साथ रिपोर्ट तैयार करने में जी-जान से जुटे रहे।अब जाकर सभी अधिकारियों ने अपनी-अपनी विभागों की रिपोर्ट निगम कमिश्नर को सौंप दी है।इसके लिए अमृतसर को सवारने के लिए जो पैमाने बने हुए हैं, उससे तो अमृतसर आने वाले महीनों आगे से अधिक बढ़िया दिखेगा। नगर निगम के विभागीय अधिकारियों द्वारा विशेषकर बढ़िया सड़कें जिनमें थर्माकोल के निशान के साथ साइन बोर्ड, शहर की स्वच्छता एवं कूड़े के डंप की पूरी तरह से बायोरेमेडीएशन, कूड़े की सैग्रीगेशन, समूचे शहर में पूरी तरह से स्ट्रीट लाइट होने व आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल , प्रमुख पार्कों,डिवाइडरो एवं चौराहो का सौंदर्यीकरण,रेहड़ी,फहड़ियों एवं अतिक्रमण से मुक्त सड़के, बाजार और अन्य सुविधाओं को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर