![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG_20221013_170919.jpg)
अमृतसर,13अक्टूबर(राजन): कटड़ा-अमृतसर-दिल्ली हाईवे जमीन अधिग्रहण मुआवजे में हुई धांधली के आरोप लगाकर गुरुवार को किसानों ने रामतीर्थ रोड पर प्रदर्शन किया है। किसानों ने इस दौरान अजनाला में तैनात एसडीएम राजेश शर्मा के खिलाफ नारे लगाए और उनका पुतला भी फूंका। इसके साथ ही उन्हें अजनाला से हटानेकी राज्य सरकार से अपील की है। किसानों का यह प्रदर्शन कटड़ा-अमृतसर- – दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे को बनाने के लिए एक्वायर की गई जमीनों के मुआवजे में धांधली से जुड़ा हुआ है। किसानों ने एसडीएम अजनाला राजेश शर्मा पर आरोप लगाए हैं कि उनका नाम जमीन.अधिग्रहण घोटाले में सामने आ चुका है। इसके बावजूद सरकार ने उन्हें अजनाला में एसडीएम के पद पर बिठा दिया है। भगवंत मान सरकार एक तरफ करप्शन खत्म करने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ करप्शन में लिप्त अधिकारियों को ऊंचे पदों पर बिठा रही है।
राजेश शर्मा पर कार्रवाई की मांग
किसानों ने इस दौरान एसडीएम अजनाला राजेश शर्मा को पद से हटाने और उनके खिलाफ उचित इन्क्वायरी के बाद कार्रवाई की मांग की है। अगर ऐसा ना किया गया तो वे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को और तेज करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने एसडीएम राजेश शर्मा और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता राघव चड्डा का पुतला भी जलाया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें