
अमृतसर,27अक्टूबर (राजन):पंजा साहिब साका 100वीं शताब्दी समारोह के दौरान पहुंचे अकाली दलप्रधान सुखबीर बादल ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में बीबी जगीर कौर के आजाद चुनाव लड़ने की अटकलों पर चुप्पी साध ली। गौरतलब है कि श्री गुरु नानक देव जी प्रकाश पर्व के अगले ही दिन एसजीपीसी चुनाव होने जा रहे हैं। जिसमें अटकलें हैं कि पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर अकाली दल के समर्थक के सामने चुनावों में खड़ी हो सकती हैं।
बीबी जगीर कौर के बारे में पूछे गए सवाल पर
सुखबीर बादल ने कहा कि वह उनकी इज्जत करते हैं। अभी उनके चुनावों में खड़े होने के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है। सुखबीर बादल ने इस दौरान एसजीपीसी चुनावों में लिफाफा प्रथा को भी झूठ करार दिया। उनका कहना था कि शिरोमणि कमेटी चुनाव नियमों अनुसार होता है। यह सब शिरोमणि अकाली दल को बदनाम करने का प्रयास है। लेकिन इससे अकाली दल को कोई फर्क नहीं पड़ता।
सिख धर्म में दखलअंदाजी ठीक नहीं
सुखबीर बादल ने इस दौरान सिख धर्म व एसजीपीसी में अन्य धर्मों की दखल -अंदाजी पर भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सभी सिख संगठनों को श्री अकाल तख्त साहिब के नीचे इकट्ठे होकर लड़ना पड़ेगा। एसजीपीसी को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सभी को पता है कि सिख धर्म को श्री अकाल तख्त साहिब और एसजीपीसी से ताकत मिलती है। इसीलिए बार-बार इसे तोड़ने की कोशिशें चल रही हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News