
अमृतसर,28 अक्टूबर (राजन): गत रात अलग-अलग जगहों पर आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।मिली जानकारी के अनुसार रात्रि अकाली मार्केट में पटाखों के गोदाम में आग लगी है। फायर ब्रिगेड और सेवा समिति की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची।रुक-रुक कर पटाखे जल रहे थे।पास ही तेल का गोदाम था,फायर ब्रिगेड मुलाजिमों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। तेल गोदाम को नुकसान होने से बचा लिया गया। अगर आग तेल के गोदाम तक पहुंच जाती हो, बड़ी आगजनी की घटना हो जानी थी।
कोर्ट रोड पर बिल्डिंग में आग
दूसरी आग की घटना रात 2 बजे के करीब कोर्ट रोड पर रिपोर्ट हुई। कोर्ट रोड सेमसंग सर्विस सेंटर के साथ बिल्डिंग में स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देखीं। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सेवा समिति व फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच तकरीबन 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया।
घरों में आग लगी
पुतलीघर और इस्लामाबाद क्षेत्रों में दो घरों में भी आग लगने काफी नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News