अमृतसर,15 नवंबर राजन): महानगर में बिल्डिंगों के निर्माण के समय निर्माणकर्ता द्वारा पुरानी टूटी बिल्डिंगों और अन्य मलवा सड़क किनारे फेंक दिया जाता है। वैसे तो इन मलवो को हटाने का कार्य निर्माणकर्ता द्वारा ही करवाया जाना होता है। किंतु मलवा ना हटाने पर मलवा बिखर जाने से गंदगी फैल जाती है।
निगम द्वारा इनके चालान भी काटे जाते हैं। किंतु आज निगम उच्च अधिकारियों के आदेशों पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने अपनी टीम के साथ पहले शहर के वार्ड नंबर 9 के ग्रीन एवेन्यू, आनंद एवेन्यू, केनेडी एवेन्यू क्षेत्रों से सारा मलवा उठाकर पूरी वार्ड की सफाई कर दी। इसके उपरांत वॉल्ड सिटी के क्षेत्र और इनर सर्कुलर रोड से मलबा हटाया गया। लगातार 5 घंटे तक कार्य किया गया।डॉ किरण कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंगों का मलवा लगातार उठाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत एक दिन केंद्रीय और उत्तरी जोन में और अगले दिन वेस्ट, ईस्ट और साउथ जोन में मलवा हटाने का कार्य होगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें