अमृतसर, 15 नवंबर (राजन): नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के सर्वेक्षण को लेकर आज
वेस्ट जोन के तहत लक्ष्मी नारायण मंदिर छेहरटा में एक वर्कशॉप और ईस्ट व साउथ जोन के तहत गुरुनानक भवन में सफाई सेवकों को बढ़िया सफाई व्यवस्था को लेकर जागरूक किया गया। वर्कशॉप में तीनों विधानसभा क्षेत्र के चीफ सेनेटरी, सेनेटरी इंस्पेक्टर, संबंधित कम्युनिटी फैलीस्ट्रेरेर ने संबोधित करके स्वच्छ सर्वेक्षण में रैकिंग को ऊपर लाने के लिए सोर्ससैग्रीगेशन, दो डस्टबिन, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध तथा अन्य कार्य करवाने का प्रण भी लिया गया।
डॉ किरण कुमार ने कहा कि साल 2021 में अमृतसर की रैंकिंग 34वें तथा साल 2022 में 32वें स्थान पर रही है। अब साल 2023 में रैंकिंग को और ऊपर लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सफाई सेवक लोगों के घरों और दुकानों तक जाकर उनको जागरूक करें। लोग गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में डालें। दुकानदार अपनी दुकान सुबह खोलते समय दुकान की सफाई करके सुबह ही दुकानों के बाहर कूड़ा रखें। जिन जिन क्षेत्रों में समारोह, समागम,शादी विवाह या अन्य तरह के कोई भी कार्यक्रम हो रहे हो, वहां पर भी जाकर लोगों को जागरूक करें कि खाने के समय स्टील के बर्तनों का उपयोग किया जाए। इन फंक्शनो में बचे गीले कूड़े को कंपोज भी किया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कम्युनिटी फैलीस्ट्रेरेर लगातार क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सफाई सेवक भी लोगों को कूड़ा रिड्यूस, रीसाइकिल और कंपोस करने के लिए भी जागरूक करें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें