अमृतसर, 17 अक्टूबर (राजन): क्रिस्टल चौक के साथ स्थित रेहडी मार्केट विवाद सुलझ गया है। रेहडी मार्केट एसोसिएशन तथा नगर निगम सेनेटरी इंस्पेक्टर यूनियन के पदाधिकारियों की आपस में आज कंपनी बाग स्थित पनोरमा में आपसी बातचीत के दौरान दोनों धड़ो के बीच राजीनामा हो गया। दोनों धड़ो की ओर से पुलिस को दी गई शिकायतों को वापस ले लिया जाएगा ।
थाना सिविल लाइन के प्रभारी शिव दर्शन सिंह ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच आपसी राजीनामा होने पर दोनों पार्टियों की ओर से आई हुई शिकायतों को वापस लेने के लिए पुलिस द्वारा दोनों पार्टियों के बयान दर्ज किए जाएगे । उल्लेखनीय है कि रेहडी मार्केट में गंदगी फैलाने के चालान काटने गए नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टरों से मारपीट करके सरकारी कार्य में विघ्न डाला गया था। इसके उपरांत निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टरो द्वारा वहां पर डिच मशीन लाकर रेहड़िया तोड़ी गई थी। नगर निगम तथा रेहडी मार्केट दोबारा पुलिस को शिकायतें दी हुई थीं।