अमृतसर,23 नवंबर (राजन):नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज द्वारा शहर में प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे शुरू करवा दिया गया है। सर्वे दौरान डिफाल्टरो और कम टैक्स भरने वालों की शामत आएगी। सर्वे में मौके पर ही फार्म भरा जाएगा, जिसमें पूछा जाएगा कि आप इस बिल्डिंग के किराएदार हैं या मालिक हैं। कितना प्रॉपर्टी टैक्स भरते हैं। कब तक प्रॉपर्टी टैक्स भरा है। इस संबंधी सभी कागजात वेरीफाई भी किए जाएंगे।
अगर टैक्स नहीं भरा होगा या टैक्स कम भरा होगा। उसकी उच्च अधिकारियों से मंजूरी लेकर सीलिंग, स्क्रुटनी व अन्य नोटिस जारी किए जाएंगे।आज वार्ड नंबर 53 के रानी का बाग क्षेत्र में वेस्ट जोन के सुपरीटेंडेंट हरबंस लाल, इंस्पेक्टर रविंदर पाल, तरसेम सहोता, तेजबीर और उनकी टीम द्वारा सर्वे शुरू किया गया।
सर्वे का मकसद लोगों को जागरूक कर टैक्स एकत्रित करना
निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि सर्वे का मकसद लोगों को जागरूक करके प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित करना है। उन्होंने कहा कि विभाग अपने पांचों जोनों में 3 दिनों के भीतर एक-एक वार्ड का सर्वे पूरा करेगा। इस तरह से 3 महीनों के भीतर सर्वे पूरा हो जाएगा। प्रतिदिन सर्वे की रिपोर्ट निगम कमिश्नर कार्यालय में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ कैंप भी लगाए जाएंगे। कैंपों में लोगों को जागरूक किया जाएगा कि लोग किस तरह से प्रॉपर्टी टैक्स की खुद बिल्कुल ठीक पीटीआर भर सकते हैं। हरदीप सिंह ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे दौरान जोन के जिस जिस अधिकारी द्वारा फॉर्म भरा जाएगा, अगर उस फार्म में भी गलती पाई गई तो उस अधिकारी के विरुद्ध भी बनती कार्रवाई होगी।
जुर्माना से बचने के लिए लोग टैक्स भरे
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि 31 दिसंबर तक साल 2022-23 का प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों को कोई भी जुर्माना नहीं लगेगा। इसके बाद 31 मार्च तक 10 प्रतिशत जुर्माना अदा करना पड़ेगा और 31 मार्च के उपरांत 10 प्रतिशत जुर्माने के साथ साथ 18 प्रतिशत ब्याज भी अदा करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जुर्माने से बचने के लिए लोग टैक्स अदा करें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें