अमृतसर,26 नवंबर (राजन): नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज बड़ा एक्शन किया है। टीम द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक का भंडार पकड़ा है। निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बसंत एवेन्यू रिहायशी क्षेत्र में छापामारी करके एक प्रसिद्ध स्वीट्स शॉप वालों का मिठाई बनाने का गोदाम पकड़ा।
इस गोदाम में बड़े पैमाने पर मिठाईयां बनाई जाती हैं। इस गोदाम में गीला और सूखा कूड़ा में मिक्स होने का चालान काटा गया।टीम द्वारा इस गोदाम द्वारा गंदगी फैलाने का चालान काटा गया। लगभग 5 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया। सिंगल यूज प्लास्टिक का भी चालान भी काटे गए। डॉ किरण कुमार ने बताया कि वजन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा और सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त कर वेस्ट किया जाएगा।
डेयरी की सील
डॉ किरण कुमार की अध्यक्षता में लक्ष्मी एवेन्यू भगतावाला क्षेत्र में पशुओं की डेयरी पाई गई। इस डेयरी का भी टीम द्वारा चालान काटकर सील कर दिया गया। डॉ किरण कुमार ने बताया कि इस डेयरी मालिक ने लिखित रूप से दे दिया है कि वह 1 सप्ताह के भीतर डेयरी को यहां से निगम की हद से बाहर ले जाएंगे।
जहाजगढ़ के दुकानदारों को दी चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग की टीम को शिकायत मिलने पर जहाजगढ़ क्षेत्र में पहुंची। इस क्षेत्र में कुछ दुकानदारों द्वारा स्क्रैब व अन्य कूड़ा करकट जलाकर गंदगी फैलाई जा रही थी। इन दुकानदारों को भी टीम द्वारा चेतावनी दी गई कि इसे बंद कर दे अन्यथा इन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर पुलिस में केस दर्ज कराया जाएगा। डॉ किरण कुमार के साथ आज कार्रवाई में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर रंजीत सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय शर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय गिल, सेनेटरी इंस्पेक्टर राजन कुमार व अन्य अधिकारी शामिल थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें