
अमृतसर,9 दिसंबर (राजन): इस्लामाबाद पुल के समीप एक घर में आग लगने से भारी नुकसान हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड विभाग के सब फायर अफसर रजिंदर कुमार ने बताया कि रेलवे विभाग से रिटायर हुए एक अधिकारी के घर में रात्रि 8.30 बजे आग लग गई। जिससे घर में पड़े 2 गैस सिलेंडर फट गई। घर में पड़ा काफी सामान जल चुका है और सिलेंडर फटने के वक्त परिवार का कोई भी सदस्य पास नहीं था। आग पर काबू पाते वक्त फायर ब्रिगेड विभाग का एक कर्मचारी जसबीर सिंह मामूली घायल हो गया। विभाग द्वारा लगभग 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News