Breaking News

अपनी खाली पड़ी जमीनों को बेचकर नगर निगम करोड़ों एकत्रित करेगा

अमृतसर,9 दिसंबर (राजन): नगर निगम अपनी खाली पड़ी जमीनों को बेचकर करोड़ों रुपए एकत्रित करेगा। निगम की इस वक्त वित्तीय हालत काफी कमजोर चल रही है। निगम अपनी जनरल पेमेंट से भुगतान नहीं कर पा रहा है। अगर सरकार से जीएसटी के रूप में भुगतान ना आए तो निगम अपने अधिकारियों और मुलाजिमों को वेतन भी नहीं दे पा रहा है। निगम के विभागों की आमदनी भी काफी पीछे चल रही है। नगर निगम प्रति वित्त वर्ष में अपने बजट में सेल ऑफ प्रॉपर्टी का बजट 35 करोड़ रुपयों से ऊपर रखता है। किंतु प्रतिवर्ष निर्धारित लक्ष्य से बहुत ही पिछड़ा हुआ रहता है।

इन जमीनों को बेच सकता

नगर निगम अपनी इन जमीनों को बेच सकता है। जिनमें 2 कनाल सामने खालसा कॉलेज एग्रीकल्चर, गांव माहल सब अर्बन,4 कनाल 10 मरले  सामने श्री दुर्गियाना मंदिर बैक साइड वेटरनरी अस्पताल, 4 कनाल दुर्गियाना  मंदिर के सामने पुलिस चौकी वाली जगह, कोठी और क्वार्टर वाली जगह,4 कनाल नजदीक मैक्स सिटी, मेन बाईपास रोड काला कनुपुर और 20 कनाल जगह फतेह सिंह कॉलोनी,  झब्बाल रोड शामिल है। इनमें से कुछ के कमर्शियल नक्शे पास करवाकर और कुछ के रेजिडेंशियल नक्शे पास करवा कर निगम इन जमीनों को बेचकर करोड़ों रुपए एकत्रित कर सकता है ।

सरकार से मंजूरी लेकर जमीने बेचेंगे: निगम कमिश्नर

नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि नगर निगम ने अपनी जमीनों को बेचने के लिए निगम हाउस से प्रस्ताव मंजूर करवाया हुआ है। उन्होंने कहा कि इन जमीनों का रेट तय करने के लिए सरकार द्वारा गठित की गई कमेटी से रेट तय हो चुके हैं। अब इसकी मंजूरी सरकार से जल्द लेकर निगम अपनी जमीने बेचेगा।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद

अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *