अमृतसर, 24 अक्टूबर (राजन): घी मंडी क्षेत्र में बिजली घर के समीप कुछ लोगों द्वारा निगम की जमीन पर निर्माण करके पक्के कब्जे किए हुए हैं। इस क्षेत्र में नगर निगम द्वारा सड़कों का निर्माण किया जाना है। जिस पर एस्टेट विभाग की टीम द्वारा आज कब्जा धारकों को चेतावनी दी गई कि खुद ही वह वहां से कब्जे हटाकर अपना सामान ले जाएं, अन्यथा विभाग द्वारा कब्जे हटाकर सामान जब्त कर लिया जाएगा।
Check Also
नगर निगम एस्टेट विभाग ने की बड़ी कारवाइयां, अवैध तौर पर बनी दुकानों को हटाया
अमृतसर, 3 फरवरी (राजन): नगर निगम के मेयर जितेंद्र सिंह भाटिया और निगम कमिश्नर गुलप्रीत …