अमृतसर, 27अक्टूबर (राजन): जिले में 26 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 2 की मृत्यु हुई है। 20 लोग कम्युमटी से तथा 6 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में कोरोना एक्टिव केसों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। कोरोना से मरने वालों मेबहादुर सिंह (60) निवासी न्यू गोल्डन कालोनी, अजय शर्मा (60)निवासी प्रताप नगर शामिल हैं।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …