निगम की जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करवाएंगे: मेयर रिंटू
अमृतसर, 27अक्टूबर (राजन): एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया ने बताया कि गुमटाला क्षेत्र में नगर निगम की 1000 वर्ग गज से अधिक लाखों रुपयों की जमीन पर किसी द्वारा पहले कब्जा किया हुआ था। उस कब्जे को लेकर 22 महीने पहले निगम के एस्टेट विभाग द्वारा गेट को सील कर अपना कब्जा कर दिया गया था। उन्होंने बताया कब्जा धारक द्वारा उस वक्त निगम प्रशासन को पूरी तरह से गलत जानकारियां देकर कब्जा धारक ने निगम की जमीन पर निगम का कब्जा पूरी तरह नहीं होने दिया। उन्होंने बताया कि अब उनको जानकारी मिली की कब्जाधारक द्वारा निगम की सील को तोड़कर निगम की ओर जमीन पर निर्माण करवा कर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बाबत मेयर करमजीत सिंह रिंटू तथा निगम कमिश्नर कोमल मित्तल को जानकारियां दी गई। मेयर व निगम कमिश्नर के आदेशों पर एस्टेट विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर सतनाम सिंह, ड्राफ्ट्समैन, पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मौके पर हो रहे निर्माण को टीम ने रोक कर निर्माण करने का सारा सामान जब्त कर लिया गया। इसके साथ साथ कब्जा करने वाले तथा निर्माण करने वालों को गुमटाला पुलिस चौकी के हवाले भी कर दिया गया। इसको भी शिकायत भेजी जा रही है कि कब्जा करने वाले के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि एस्टेट विभाग की टीम द्वारा गेट को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी निगम कमिश्नर के आदेशों के अनुसार कब्जा धारक द्वारा किया जा रहा सारा निर्माण तोड़कर निगम पूरी तरह से अपना कब्जा कर लेगा।
निगम की जमीन पर कब्जा बर्दाशत नही :मेयर रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि नगर निगम की जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम की जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।