
अमृतसर,5 फरवरी(राजन): शहर की स्ट्रीट लाइट का बुरा हाल है। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में कई स्थानों पर लाइट बंद पड़ी हुई है। नगर निगम द्वारा इस ओर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

आज रात्रि को ” अमृतसर न्यूज़ अपडेट्स ” की टीम द्वारा शहर के कुछ क्षेत्रों का जब दौरा किया गया तो उन क्षेत्रों में अधिकांश स्ट्रीट लाइट के पॉइंट बंद पड़े हुए थे। टीम द्वारा आज रात्रि चित्रा टाकी रोड,निगम वर्कशॉप,रीगो ब्रिज गाय शाला लोहगढ का क्षेत्र, रीगो ब्रिज,बस स्टैंड के आस पास का क्षेत्र,शहीदा साहिब के आसपास की रोड,सुल्तानविंद रोड एन एच 1,बटाला रोड मुस्तबाबाद,वेरका,पुतलीघर रेलवे वर्कशाप के आसपास का क्षेत्र,डेली नीड साइड खालसा कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स का दौरा करने पर पाया गया कि भारी संख्या में स्ट्रीट लाइट प्वाइंट बंद पड़े हुए थे।
निगम ने कंपनी को दिया हुआ है ठेका
नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट की ऑपरेशन एंड मेंटिनेस का ठेका एक कंपनी को दिया हुआ है। कंपनी नगर निगम से करोड़ों रुपए वसूल कर रही है। शहर की लाइटें जिस ढंग से बंद पड़ी हुई देखी गई है, उससे तो ऐसा प्रतीत होता है, नगर निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग के उच्च अधिकारी, पेट्रोलर, इलेक्ट्रिशियन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जिस ढंग से आज के दौरे में भारी संख्या में प्वाइंट बंद पाए गए हैं, उसकी एवज में ऑपरेशन एंड मेंटिनेस करने वाली कंपनी को लाखों रुपया जुर्माना डालने का भी प्रावधान है। निगम कंपनी पर कितना कितना जुर्माना डाल रही हैं इस पर भी सवालिया निशान है ?
130 मुलाजिमों को नौकरी से निकालने का भी है असर
नगर निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग में मोहल्ला सुधार कमेटी के 130 मुलाजिमों को साल 2022, सितंबर माह के अंतिम दिन को नौकरी से निकाल दिया गया था। इन मुलाजिमों को नौकरी से निकालने का भी असर दिख रहा है। शहर की समूह 85 वार्डों में अगर लाइट खराब होती थी तो उक्त मुलाजिम पहल के आधार पर लाइट ठीक कर जाते थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें