
अमृतसर,29 अक्टूबर (राजन): नगर निगम के पार्किंग स्टैंडो की 20 अक्टूबर को टेक्निकल बिड खोली गई थी। इतने दिन बीत जाने के उपरांत भी फाइनैंशल बिड नहीं खोली गई। टेक्निकल बिड में छह बड़े पार्किंग स्टैंड क्वालीफाई हो गए थे।
सोमवार तक फाइनैंशल बिड खुलेगी :संदीप रिशि
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि ने कहा कि टेक्निकल बिड की मंजूरी आ गई है। उन्होंने कहा कि सोमवार तक फाइनेंसियल बिड खोल कर स्टैंड अलॉट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Amritsar News Latest Amritsar News