
अमृतसर,4 मार्च (राजन): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन अमृतसर शहर में होने जा रहा है। शहर में बड़े पैमाने पर डेवलपमेंट और ब्यूटीफिकेशन के कार्य चल रहे है। सौंदर्यीकरण अभियान के तहत नगर निगम द्वारा सरकारी सड़कें, सरकारी भवन, पुल, खंभे, पार्क,दीवारों, चौराहों आदि पर पेंटिंग और चित्रकारी आदि कार्य हो रहे हैं ।

अभी भी कुछ लोगों द्वारा कुछ क्षेत्रों में पोस्टर,बैनर, बोर्ड,होर्डिंग इत्यादि लगाए जा रहे हैं जिससे ये कलाकृतियां, पेंटिंग्स आदि क्षतिग्रस्त होने का अनुमान है।ऐसा करने से शहर की सुंदरता प्रभावित होंगी और प्रतिमा को भी नुकसान पहुंच सकता है। शहरवासियों से अपील है कि शहर वाणिज्यिक/धार्मिक/राजनीतिक रूप से किसी भी स्थान पर पोस्टर,बैनर,बोर्ड,होर्डिंग आदि नहीं लगाने चाहिए। ऐसा करने की स्थिति कानूनी कार्रवाई के अनुसार लागू केस दर्ज करवा कर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें