
अमृतसर, 6 मार्च (राजन): पंजाब नेशनल बैंक रंजीत एवेन्यू में सुबह अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी बैंक कर्मचारियों को दी। सुबह 8.45 बजे इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। मौके पर सेवा समिति की फायर ब्रिगेड की गाड़ी और नगर निगम फायर ब्रिगेड की गाड़ी और शाबाज सिंह बाल एफएसओ,वरिंदरजीत सिंह एसएफओ,जनक राज एसएफओ,जगमोहन सिंह एसएफओ,जोगिंदर सिंह,मनबीर सिंह, माणिक,जगपाल सिंह, मनदीप सिंह अमनदीप सिंह, रोहन कल्याण,साहिब सिंह, वरुण राणा, निर्पाल सिंह मौके पर पहुंचे। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

बैंक के भीतर पड़ा सारा सामान जला
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सुरेश कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि सुबह बैंक से धुआं निकलते देख ही इसकी जानकारी मिली थी। बैंक के भीतर पड़ा सारा सामान जल गया। जिसमें कंप्यूटर, रिकॉर्ड, फर्नीचर और अन्य सामान पूरी तरह से जल गया।आग से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।आग के बाद हुए नुकसान के कारण आज ब्रांच पर काम नहीं हो पाया।
एसी के पास हुआ शॉर्ट सर्किट
वहीं बिल्डिंग मालिक ने जानकारी दी कि आग बैंक के एक तरफ ही फैली। समय पर पता लगने के कारण अधिक नुकसान नहीं हुआ। आग का कारण शॉर्ट सर्किट ही है और यह पीछे लगे एक ए.सी. से शुरू हुई थी। जिससे माली नुकसान तो हुआ है, लेकिन जानी कोई नुकसान नहीं हुआ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News