
अमृतसर,6 मार्च (राजन): श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 29 लाख रुपए की सिगरेट की तस्करी को पकड़ा है। तस्कर इसे नाइकी के जूतों की आड़ में दुबई से भारत लाए थे। फिलहाल अमृतसर कस्टम विभाग ने खेप को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात अमृतसर सीमा शुल्क आयुक्तालय के अधिकारियों ने दुबई से आने वाले विदेशी ब्रांड ई एस एस ई गोल्डन लीफ सिगरेट की तस्करी का मामला दर्ज किया। मिली जानकारी के अनुसार इस खेप को नाइकी जूतों के काले रंग के पैकेट्स में छिपाकर लाया जा रहा था।
सिगरेट की कुल गिनती 2.60 लाख
कस्टम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार जब खेप को खोल कर जांच शुरू की गई तो उसमें से 2.60 लाख सिगरेट्स निकली हैं। जिनकी इंटरनेशनल वैल्यू 29.5 लाख रुपये के करीब आंकी जा रही है। फिलहाल अभी जांच जारी है और इस खेप को मंगवाने वाले व भेजने वाले की जानकारियां हासिल की जा रही हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें