इस बार टैक्स का आंकड़ा 33 करोड़ के पार पहुंचेगा

प्रॉपर्टी टैक्स भरने की आज अंतिम तिथि है। इसके बाद 20 प्रतिशत जुर्माना और डेढ़ प्रतिशत मासिक ब्याज लगेगा। वीरवार को निगम के गल्ले में 30 लाख प्रॉपर्टी टैक्स आया। वहीं आज शुक्रवार दोपहर तक 26 लाख रुपए टैक्स एकत्रित हो चुका हैं।इस साल अभी तक निगम के पास 32.79 करोड़ प्रॉपर्टी टैक्स जमा हो चुका है। आज अंतिम दिन लगभग कुल 33 करोड रुपयों से अधिक टैक्स एकत्रित होगा। जबकि पिछले 2022-23 साल में कुल 27.17 करोड़ रुपए टैक्स एकत्रित हुआ था । इस साल पहली बार निगम के पास 50 हजार से ज्यादा पीटीआर भरी गई है। निगम की तरफ से कोई के सर्वे नहीं किए जाने के कारण शहर की सभी टैक्सेबल प्रॉपर्टीज से टैक्स की उग्राही नहीं हो पा रही है ।
सीलिंग अभियान लगातार रहेगा जारी
नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि वार्डबंदी सर्वे और जी-20 समिट में अधिकारियों की ड्यूटीया लगने के कारण डिफॉल्टरों के खिलाफ सीलिंग अभियान भी लगातार नहीं चलाया जा सका। इस वजह से भी निगम काफी डिफॉल्टरों के प्रतिष्ठानों पर के दबिश नहीं दे पाया। हरदीप सिंह ने कहा कि 31 मार्च के बाद भी डिफाल्टरों के खिलाफ सीलिंग अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ बकाया स्क्रूटनी केसों का भी तेजी से निपटारा किया जाएगा। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि नगर निगम में जीआईएफ शुरू होने डिफाल्टर पार्टियों पर कार्रवाईयों के चलते अगले वित्त वर्ष में प्रॉपर्टी टैक्स का 45 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार हो जाएगा ।
जी आई एस सर्वे बाद पूरा खाका होगा तैयार
नगर निगम द्वारा जियोग्राफीकल इंफॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) शुरू करवाने के लिए तैयारिया की जा रही है। निगम द्वारा पहले जी आई एस के लिए पहले इंटरेस्ट ऑफ इम्प्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इससे पता चलेगा कि कौन-कौन सी पार्टियां जीआईएस पूरा कर सकती हैं। इसके लिए नगर निगम में जीआईएस सेल की स्थापना की जानी है। सेल में आठ अधिकारियों की टीम नियुक्त की जाएगी। अप्रैल महीने के अंत तक जी आई एस शुरू होने की पूरी संभावना है। जीआईएस से पूरे शहर में कितनी कितनी कमर्शियल बिल्डिंग का कितना कितना प्रॉपर्टी टैक्स का विवरण प्राप्त हो जाएगा। इसी तरह से जीआईएस से वाटर सप्लाई सीवरेज के बिल, अवैध तौर पर बन रही बिल्डिंग, लाइसेंस फीस कहा कहा से प्राप्त होनी और निगम के अन्य विवरण भी सामने आ जाएंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News