
अमृतसर,13 अप्रैल (राजन): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने शहर में अवैध तौर पर बन रही बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाया है। संदीप ऋषि ने आदेश जारी कर निगम में दोनों एमटीपी को क्षेत्र अलाट कर दिए हैं। नवनियुक्त एमटीपी विजय कुमार को नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन दिया गया है। एमटीपी मेहरबान सिंह अब दक्षिण जोन, वेस्ट जोन और ईस्ट जोन का कार्य देखेंगे । निगम में कार्यरत एसडीओ हरजिंदर सिंह को अपने मौजूदा कार्यों के साथ-साथ एटीपी ईस्ट जोन भी किया गया है।
अवैध बिल्डिंगों को हटाने का बनेगा रोस्टर
कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि दोनों एमटीपी अपने-अपने क्षेत्रों के एटीपी को अवैध तौर पर बन रही बिल्डिंगों का निर्माण गिराने के लिए सप्ताहिक रोस्टर तैयार करके दें। एटीपी इस रोस्टर की पालना करते हुए अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंगों को हटाए। आने वाले दिनों में बिल्डिंगों को गिराने के लिए आधुनिक मशीनें भी खरीदी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह इसकी रिपोर्ट दोनों एमटीपी निगम कमिश्नर को दें।
नक्शा मंजूर करवा कर ही बिल्डिंग बनाएं
कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि लोग नगर निगम से पहले नक्शा मंजूर करवाएं। नक्शा मंजूर होने के उपरांत ही बिल्डिंग का निर्माण शुरू करें। उन्होंने कहा कि एमटीपी विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेशों की पालना ना करने वालों के विरुद्ध बनती विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह खुद भी फील्ड में उतर कर बिल्डिंगों की जांच करेंगे।
जारी आदेशों की कॉपी।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News