अमृतसर, 9 नवंबर (राजन): जिले में आज 5 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है तथा 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें 11 कम्यूनटी से तथा 2 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए हैं। कोरोना मरीजों में मरने वालों में दर्शना रानी (76)निवासी आजाद नगर राम तीर्थ रोड, परविंदर कोर(76), जुगल किशोर (68)निवासी शर्मा कालोनी, मंजीत सिंह (60)निवासी कोट माहना सिंह, सुखदेव सिंह (75)निवासी अजनाला शामिल है।
Check Also
पंचायत चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में डाली गई नई याचिकाएं पर सुनवाई 14 अक्टूबर तक स्थगित
अमृतसर, 11 अक्टूबर: पंजाब में पंचायत चुनावों को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में …