
अमृतसर, 10 नवंबर (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम ने थाना बी डिवीजन की पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करके जहाजगढ़ क्षेत्र में लगने जा रहे पटाखों के स्टॉल हटाकर सामान जब्त किया गया। एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया ने कहां मेयर करमजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशों पर जहाजगढ़ क्षेत्र में पटाखे बेचने के लिए लोगों द्वारा स्टाल लगाने की सूचना मिलने पर थाना बी डिवीजन के प्रभारी व पुलिस को साथ लेकर टीम मौके पर गई। स्टाल लगाने वाले लोग तो भाग गए। जिस पर टीम द्वारा स्टॉल लगाने का सामान तथा बोर्ड, बैनर भी जब्त कर लिए गए। इसके अलावा टीम द्वाराअलग अलग क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा फुटपाथो, सड़कों पर सामान बेचने के लगे बाजार से कब्जे हटा सामान जब्त किया गया।

Amritsar News Latest Amritsar News