
अमृतसर,29 अप्रैल (राजन): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा शहर में निर्माणाधीन अवैध बिल्डिंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के एमटीपी विभाग को सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं। कमिश्नर ऋषि द्वारा 13 अप्रैल को जारी आदेशों में कहा गया है कि प्रत्येक एटीपी को अपने क्षेत्र में अवैधतौर पर निर्माणाधीन बिल्डिंगों के विरुद्ध कार्रवाई करके रिपोर्ट जारी करें। जिस पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जोन की टीम ने निगम पुलिस की मदद से आज शनिवार छुट्टी होने के बावजूद लगातार कार्रवाईया की गई है।
टीम द्वारा आज जलेबी वाला चौक में अवैध तौर पर बन चुके बहु मंजिला होटल के फिशिंग कार्य को रोकवा दिया गया । इसके साथ-साथ टीम द्वारा टोकरिया वाला बाजार में अवैध तौर पर निर्माणाधीन बहु मंजिला बिल्डिंग में चल रही फिशिंग के कार्यों को भी रोकवा दिया गया।
शहर में अवैध तौर पर चल रहे सैकड़ों निर्माण
इस वक्त शहर में अवैधतौर पर सैकड़ों निर्माण चल रहे हैं। हजारों ही निर्माण बिना चेंज ऑफ लैंड यूज की मंजूरी करवाए बन भी चुके हैं । कमिश्नर ऋषि द्वारा 13 अप्रैल को जारी किए गए आदेशों के बाद सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन द्वारा ही कुछ कार्रवाई की गई है। शेष वेस्ट, साउथ और नॉर्थ जोन द्वारा अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंगों के विरुद्ध कुछ एक ही कार्रवाई की है।
मीटिंग कर रिपोर्ट लेंगे

नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि एमटीपी विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके विस्तार पूर्वक रिपोर्ट ली जाएगी । उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध बनती विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जारी आदेशों की कॉपी

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें