निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने सभी का किया स्वागत

अमृतसर,10 जून (राजन): ओंगल नगर निगम आंध्र प्रदेश के मेयर श्रीमती जी सुजाता और डिप्टी मेयर वी.सूर्यनारायण मेयर और 45 पार्षद गुरु नगरी अमृतसर के दौरे पर आए हैं। आज सभी नगर निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू में पधारे। वहां पर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने सभी का स्वागत किया। मीटिंग हॉल में नगर निगम अमृतसर और ओंगल नगर निगम आंध्र प्रदेश की कार्यशैली को आपस में सांझा किया गया। ओंगल के मेयर श्रीमती जी सुजाता और डिप्टी मेयर वी.सूर्यनारायण और उनकी टीम ने नगर निगम अमृतसर की कार्यप्रणाली का अध्ययन किया।कमिश्नर ऋषि ने अपने अमृतसर में चल रहे विकास के प्रोजेक्टों की जानकारियां दी। विशेषकर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया। निगम को केंद्र और पंजाब सरकार से आ रही ग्रांटों के बारे में बताया गया। निगम किस ढंग से शहर वासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है, उस बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कमिश्नर ऋषि ने नगर निगम को किस-किस हेड से टैक्स आते हैं, उसके बारे में भी बताया गया।

ओंगल के मेयर श्रीमती जी सुजाता ने कहा कि अमृतसर का दौरा उनके और उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि आज उनको नगर निगम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि विशेषकर पंजाबी मेहमाननवाजी में अव्वल है। के मेयर द्वारा कमिश्नर ऋषि को सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा,चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर मिलकियत खेहरा, हेल्थ सुपरीटेंडेंट नीरज भंडारी भी मौजूद रहे ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर