
अमृतसर,10 जून (राजन): इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर ( आई ट्रिपल सी ) शहर पर पूरी तरह से नजर रखेगा। अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पिछले साल इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था। नगर निगम के रंजीत एवेन्यू स्थित मुख्य कार्यालय में सेंटर स्थापित किया गया है। इस प्रोजेक्ट पर 91 करोड रुपए लागत आई है। इस प्रोजेक्ट के तहत शहर में 409 जगह पर 1115 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। अब तक 790 कैमरे लग चुके हैं और 117 कैमरो का लिंक भी शुरू हो गया। इस प्रोजेक्ट को 30 जून तक पूरा किया जाना है।
4 वर्ष तक कंपनी ही प्रोजेक्ट को ऑपरेशन एंड मेंटिनेस करेगी
जिस कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्ट को लगाया जा रहा है, उसी कंपनी द्वारा 4 वर्ष तक प्रोजेक्ट की ऑपरेशन एंड मेंटिनेस करनी होगी। कमांड कंट्रोल सेंटर में मेंटेनेंस करने वाली कंपनी के अधिकारी, निगम अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी भी 24 घंटे शिप्टों में उपलब्ध रहेंगे।
वाहनों के ई चालान होंगे, अवैध कार्य करने वालों पर होगा तुरंत एक्शन
कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की पालना ना करने वालों के ई चालान उनके मोबाइल फोनों पर भेजे जाएंगे। ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर कमांड सेंटर में इसे जब देखा जाएगा तभी ई चालान हो जाएगा। इसी तरह से शहर में किसी तरह का भी क्राइम होने पर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो जाएगा। पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए काफी आसानी हो जाएगी। कहीं भी अगर अवैध रूप से कोई भी कार्य होगा, वह कैमरे में कैद हो जाएगा। यहां तक भी अगर शहर के किसी हिस्से में अवैध तौर पर बिल्डिंग बनी, अवैध तौर पर होल्डिंग लगा, अवैध तौर पर वाटर सप्लाई व सीवरेज का कनेक्शन लगा, बिजली चोरी कर तार में कुंडी डाली गई , वह भी कैमरा में कैद हो जाएगी। इसकी सूचना संबंधित विभागों को तुरंत चली जाएगी और विभाग इस पर तुरंत एक्शन करेगा।
प्रदूषण पर भी लगेगी रोक
इन कैमरों के माध्यम से जिन जिन क्षेत्रों में एयर और नॉइस प्रदूषण बढ़ेगा, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी। कैमरो के सेंसर के माध्यम से कितने प्रतिशत वायु और नॉइस प्रदूषण बढ़ेगा। उसकी भी जानकारी कमांड कंट्रोल सेंटर में मिल जाएगी । प्रदूषण बढ़ने पर वहां पर प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाए जाएंगे।
पब्लिक ऐड्रेसल सिस्टम लगेगा
इस प्रोजेक्ट के तहत 409 जगह पर पब्लिक ऐड्रेसल सिस्टम लगेगा। इस सिस्टम के माध्यम से अगर शहर में कोई घटना होती है या फिर उसी क्षेत्र में लोगों को कोई जानकारी उपलब्ध करवानी होगी, उसे स्पीकर के माध्यम से वहां घोषित कर दिया जाएगा। जिसमें किसी सड़क पर ट्रैफिक जाम या कोई घटना घटित हो जाएगी उसकी भी घोषणा हो सकती है, ताकि लोग इस ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अपना रूट बदल ले।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें