
अमृतसर,28 अक्टूबर : लंबे अरसे बाद नगर निगम के चार और पार्किंग स्टैंड लगने जा रहे हैं। निगम के एस्टेट विभाग ने पिछले दिनों अपने शेष रहते पार्किंग स्टैंड जिन में न्यू डीटीओ कार्यालय, केडी अस्पताल, पुरानी सब्जी मंडी, गुरु नानक भवन, माता कोलां अस्पताल, जिला लाइब्रेरी रानी का बाग, उप्पल अस्पताल, एसबीआई बैंक पार्क होटल, स्वरूप रानी कॉलेज के बाहर, नगर निगम कार्यालय, सेलिब्रेशन मॉल लिंक रोड की ईटेंडर बिड लगाई थी। इनमें आउटसाइड न्यू डीटीओ कार्यालय, केडी अस्पताल, पुरानी सब्जी मंडी और गुरु नानक भवन सिटी सेंटर के पार्किंग स्टैंड की ई बिड ठेकेदारों द्वारा भरी गई है। विभाग द्वारा इसकी टेक्निकल विड 27 अक्टूबर को खोली गई थी। जिसमें चार पार्किंग स्टैंड से नगर निगम को लगभग 17 लाख रुपया एकत्रित होगा।
अवैध पार्किंग स्टैंड पर होगी कार्रवाई
निगम के सेक्रेटरी व एस्टेट ऑफिसर सुशांत भाटिया ने बताया कि जारी पार्किंग स्टैंड के ई टेंडर बिड की टेक्निकल बिड खोली गई है। अब चारों की फाइनेंसियल बिड खोली जाएगी। जिसमें ठेकेदारों के पूरे पूरे विवरण, पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक खाता, आधार कार्ड तथा अन्य विवरण भी लिए जाएंगे। ताकि ठेकेदार निगम की बकाया राशि भी आसानी से दे दें। उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार ठेकेदार से पहले 50% राशि ली जाती है। शेष रहती राशि के एडवांस में चेक लिए जाएंगे। सुशांत भाटिया ने कहा कि शहर में नगर निगम के अवैध चल रहे पार्किंग स्टैंड की जांच चल रही है तथा आने वाले दिनों में उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो नगर निगम के पार्किंग स्टैंड अब तक नहीं लगे हैं, उसके लिए निगम कमिश्नर से डिस्कस करके उसकी रिजर्व प्राइस कुछ कम की जाएगी। निगम कमिश्नर से डिस्कशन के बाद शेष रहते सभी पार्किंग स्टैंड की ई-टेंडर बिड जारी कर दी जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News