
अमृतसर,29 अक्टूबर : जंडियाला गुरु में शहीद उधम सिंह चौक के पास रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे कुछ युवकों ने गोलियां चला दी। घटना में अमृतपाल सिंह उर्फ साजन और कुलवंत सिंह जख्मी हुए है। दोनों को इलाज के लिए अमृतसर ले जाया गया है। गोलियां चलाने वाले आरोपी घटनास्थल से फरार हो चुके हैं। मौके पर अमृतसर देहात पुलिस जांच के लिए पहुंची है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी विस्तार पूर्वक जानकारियां एकत्रित कर रहे हैं। इस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगला जा रहा है। अमृतपाल सिंह उर्फ साजन की देर शाम को अस्पताल में मृत्यु हो गई है जबकि दूसरे घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News