
अमृतसर,17 नवंबर :अंबाला रेलवे स्टेशन पर स्नैचर चलती ट्रेन से अमृतसर के एक सुनार से सोने के जेवर का भरा बैग को झपट ले गया। शातिर युवक चलती ट्रेन से कूद गया। पीड़ित सुनार अतुल वर्मा अमृतसर से ग्वालियर जा रहा था। बैग में लाखों रुपए के सोने के मोती थे। वारदात के बाद सुनार अंबाला कैंट जीआरपी थाने पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया।अमृतसर के अतुल वर्मा ने बताया कि वह गाड़ी नंबर – 20808 हीराकुंड एक्सप्रेस से अमृतसर से ग्वालियर जा रहा था। ट्रेन में उसे कोच बी -3 में 71 नंबर सीट मिली थी। ट्रेन करीब साढ़े 4 बजे अंबाला रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। कुछ मिनट ठहराव के बाद दोबारा चली।
पास खड़ा युवक बैग उठा भागा
अतुल वर्मा ने बताया कि उसकी सीट के पास खड़ा एक युवक अचानक उसके बैग को झपटा मारकर चलती ट्रेन से कूद गया। उसने चोर-चोर की आवाज लगाई। तब तक ट्रेन अपनी स्पीड पकड़ चुकी थी। बैग में 340 ग्राम सोने मोती के जेवर और 735 ग्राम मोती थे।
करनाल से वापस लौट सौंपी शिकायत
अतुल वर्मा ने बताया कि खुद के साथ स्नैचिंग की वारदात होने के बाद वह करनाल रेलवे स्टेशन पर उतरा। यहां से शिकायत दर्ज कराने के लिए वापस अंबाला कैंट पहुंचा और यहां जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी अंबाला कैंट ने अज्ञात के खिलाफ स्नैचिंग का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News