अमृतसर,10 दिसंबर: शनिवार देर रात एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों ने पंजाब में भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास किया, लेकिन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पंजाब पुलिस के जवानों ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन में भारतीय सीमा में भेजे गए ड्रोन और 520 ग्राम हेरोइन को भारतीय तस्करों के हाथ लगने से पहले रिकवर कर लिया।बीएसफ के अनुसार देर रात ड्रोन मूवमेंट की सूचना मिली। ये ड्रोन मूवमेंट अमृतसर के अंतर्गत आते सरहदी गांव दाओके जिला अमृतसर में देखने को मिली। जिसके बाद बीएस एफ और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया।
ड्रोन के साथ बंधा था डिब्बा
देर रात गांव दाओके से बीएसफ और पंजाब पुलिस ने एक ड्रोन (DJI Mavic 3 Classic – Made in China) बरामद कर लिया। इस ड्रोन के साथ एक प्लास्टिक का डिब्बा बंधा था। जिसमें हेरोइन की खेप रखी गई थी। खेप का कुल वजन 520 ग्राम रहा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें