नगर निगम को इस योजना के तहत आई थीं 5500 एप्लीकेशन
1500लोगों के लोन हुए अप्रूव
अमृतसर, 6 जनवरी (राजन) प्रधानमंत्री स्वयं निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 -10 हजार रुपयों का लोन देने के तहत नगर निगम के पास जोन वाइज कैंप लगाकर 5500 एप्लीकेशन आई थी।इसमें से 1500 लोगों को बैंकों से लोन अप्रूब हो गया था।कल कोट खालसा सुरता सिंह रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा बैंक उच्चाधिकारियों के साथ लोन लेने वालों के साथ “मै भी डिजिटल ‘मेगा कैंप लगाया जा रहा है ।।इस कैंप के माध्यम से लोन प्राप्त करने वालों को डिजिटल बैंकिंग की जानकारियां मुहैया कराई जाएंगी। इससे लाभार्थियों को डिजिटल किस्त जमा करवाने पर आसानी तथा वित्तीय लाभ भी होगा। इसके साथ साथ बैंकों से शेष लगते लोन प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन में की गई कमियों के बारे में भी जानकारियां दी जाएगी ताकि लाभपात्री प्रधानमंत्री स्वयं निधि योजना के तहत इसका लाभ उठा सके।