पार्षद व निगम यूनियने मेरा परिवार:मेयर रिंटू
निगम यूनियन ने जितेंद्र सोनिया के विरुद्ध आज फिर किया रोष प्रदर्शन
अमृतसर, 6 जनवरी (राजन गुप्ता): मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने आज कंपनी बाग स्थित पनोरमा में सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी व पार्षदों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में पार्षदों ने निगम यूनियनो संबंधी बातचीत हुई, इस पर विस्तार से भी चर्चा हुई। मीटिंग में कुछ पार्षदों ने कहा कि उस मीटिंग में शहर व निगम की बेहतरी के लिए आवाज उठाना और जांच की मांग करना भी उनका अधिकार है। 31 दिसंबर को हुई नगर निगम हाउस की मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी तथा पार्षद जितेंद्र सोनिया द्वारा अपने विचार रखने पर निगम यूनियनो द्वारा सोमवार से रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैं। हालांकि मंगलवार को यूनियनो द्वारा रमन बख्शी सबंधी कहां गया कि उनसे बात हो चुकी हैऔर मामले को लगभग निपटा लिया गया है। यूनियन नेताओं ने कहा कि पार्षद जितेंद्र सोनिया से उनकी बात नहीं हो सकी है। आज जिला शिकायत निवारण कमेटी की मीटिंग में पार्षद जतिन्दर सोनिया ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हाउस मीटिंग में उन्होंने किसी भी विशेष समुदाय के प्रति कोई भी टिप्पणी नहीं की है किंतु इस सबंधी उनको तथा उनके परिवार को टारगेट किया जा रहा है ।
ऑटो वर्कशॉप यूनियन ने जतिन्दर सोनिया के विरुद्ध किया रोष प्रदर्शन
निगम की ऑटो वर्कशॉप में यूनियन के प्रधान आशु नाहर की अध्यक्षता में पार्षद जितेंद्र सोनिया के विरुद्ध जमकर रोष प्रदर्शन किया गया तथा उनके पोस्टर पर दलित विरोधी होने की शब्दावली लिखकर पोस्टर को गुब्बारों के साथ हवा में भी उड़ाया गया ।मौके पर यूनियन नेताओं ने कहा कि पार्षद जितेंद्र सोनिया के विरुद्ध लगातार रोष प्रदर्शन जारी रहेगा।
पार्षद व निगम यूनियने उनका परिवार: मेयर रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि पार्षद व निगम यूनियने उनका परिवार है। उन्होंने कहा कि जो भी गलतफहमी हुई है,उनको वह जल्द निपटा देंगे । उन्होंने कहा कि जल्द यूनियन नेताओं से भी मीटिंग करने जा रहे हैं।