Breaking News

राज्य में नशा और कानून व्यवस्था का बुरा हाल : मल्लिकार्जुन खरगे

अमृतसर, 28 मई :ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पंजाब का युवा निराश है। राज्य में नशा और कानून व्यवस्था का बुरा हाल है यही वजह है कि यहां का किसान और लोग अपने बच्चों को विदेश भेजने के लिए मजबूर हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जीएसटी और नोटबंदी ने इंडस्ट्री का बुरा हाल कर दिया है और इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर जीएसटी को सरल किया जाएगा और लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बीजेपी पर लोगों को डराने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अपने विरोधियों को इनकम टैक्स, सीबीआई और इडी के हथियारों से डरा रहे हैं।

कांग्रेस की सरकार बनी तो एमएसपी की गारंटी

खरगे ने कहा कि पंजाब का किसान देश का अन्नदाता है। वह सरकार से एमएसपी की गारंटी चाहता था, लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें गारंटी तो नहीं दी उल्टा उन्हें परेशान किया। इसकी वजह से 700 किसानों की जान गई।हमारी सरकार बनने पर हम किसानों को एमएसपी की गारंटी भी देंगे और किसान फ्रेंडली बीमा योजना भी देंगे। हमारे चुनाव मेनिफेस्टो में पांच न्याय और 25 गारंटियां हर वर्ग की जरूरत को पूरा करेंगी।किसान की खेती उपकरण जीएसटी मुक्त किए जाएंगे।

केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना के माध्यम से युवाओं के भविष्य को खत्म कर दिया

खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना के माध्यम से युवाओं के भविष्य को खत्म कर दिया है और यही वजह है कि देश में 30 लाख नौकरियां खाली पड़ी हैं।हम मोदी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ हैं और जब केंद्र सरकार को कुछ नहीं मिलता तो वह धर्म-धर्म के झगड़े में बात करती है जो प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। पीएम मोदी बातें ज्यादा करते हैं और काम काम करते हैं। उन्होंने कहा कि 4 जून को गठबंधन सरकार आ रही है।

भाजपा के 400 पार के नारे को बकवास करार दिया

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा के 400 पार के नारे को बकवास करार दिया है।उनका कहना है कि ये सरकार बनाने के काबिल भी नहीं है और ये 200 से ऊपर नहीं जाएंगे। वहीं, उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के नौकरी जाने वाले बयान का जवाब देते हुए भाजपा के पद खाली होने व कांग्रेस को मिलने की बात कही है। मीडिया से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि भाजपा किस आधार पर बोल ही है, वे 400 पार हैं। इनका अस्तित्व तमिलनाडू, केरला, तेलंगाना में नहीं | कर्नाटक में इनका अस्तित्व 50-50 है।महाराष्ट्र में कमजोर हो, वेस्ट बंगाल व उड़ीसा में भी लड़ाई में हैं। कैसे कह सकते हैं कि ये 400 पार | जो कर्नाटक में कांग्रेस की एक सीट थी, वहां 10-15 ला रहे हैं। तेलंगाना में 2 थे, वहां 8-10 से ज्यादा ला रहे हैं। अगर हिसाब लगाया जाए तो कांग्रेस जीरो से ऊपर आ रही है, जब भाजपा के घट रहे हैं और कांग्रेस के बढ़ रहे हैं तो साफ है, 400 पार बकवास है। ये सरकार बनाने के काबिल भी नहीं, 200 से ऊपर ये जाएंगे नहीं। 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *