

अमृतसर,19 फरवरी (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती फतेह सिंह कॉलोनी में विभाग द्वारा डिच मशीनें चलाकर कॉलोनी में बने रास्तों तथा प्लॉटों की नींव कें निर्माणों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया। एमटीपी नरेंद्र शर्मा की देखरेख में एटीपी वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवदीप कुमार, डेमोनेशन स्टाफ तथा भारी पुलिस बल को साथ लेकर आज दोपहर 12:30 बजे कार्रवाई शुरू की गई। मौके पर पहुंचते ही टीम द्वारा इस अवैध कॉलोनी में कार्यरत लेबर से उनके मोबाइल फोनों को स्विच ऑफ करवा दिया गया।फिर लगातार 2 घंटे तक डिच मशीनों से कार्रवाई को अंजाम दिया गया।लगभग अढ़ाई एकड़ क्षेत्र में बनी इस अवैध कॉलोनी के भीतर रास्तों पर बड़े-बड़े गड्ढे को खोद दिया गया।तथा कुछ प्लाटों की निशानदेही तथा कुछ प्लाटों की नीवों को भी पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया।

अवैध कॉलोनियों तथा अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई रहेगी जारी: नरेंद्र शर्मा

एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने कहां की अवैध कॉलोनियों तथा अवैध निर्माणों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि इस संबंधी लोगों को भी जागरूक रहना पड़ेगा। लोग नगर निगम से नक्शे मंजूर करवा कर निर्माण शुरू करें।

Amritsar News Latest Amritsar News