
अमृतसर, 13 मई (राजन):शहर में लोगों को निरंतर साफ पानी की सप्लाई के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई अमृतसर बल्क वाटर सप्लाई (ए.बी.डब्लयू.एस.एस) प्रोजेक्ट के अंतर्गत एल&टी कंपनी द्वारा वाटर सप्लाई पाइप डालने के बाद खोदी हुई सड़क को नहीं बना रही है। इस वक्त एल&टी कंपनी द्वारा फतेहगढ़ चूड़ियां रोड, भगत कबीर मार्ग, मजीठा रोड और ट्रिलियम मॉल सर्कुलर रोड व अन्य सड़के पर कंपनी द्वारा वाटर सप्लाई पाइप डाल दी गई है। वाटर सप्लाई डलने के बाद भी कंपनी द्वारा इन सड़कों को नहीं बनाया जा रहा है।जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। पिछले दिनों इस प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लेने के पंजाब म्युनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (पी.एम.आई.डी.सी) की सी.ई.ओ दीप्ति उप्पल, आई.ए.एस द्वारा अमृतसर का दौरा किया गया। इस दौरान सी.ई.ओ पी.एम.आई.डी.सी दीप्ति उप्पल द्वारा कंपनी अधिकारीयों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि जिस पर सड़क पर पाईप बिछाने का काम पूरा हो चुका है,उसको जल्द-जल्द दोबारा बनाया जाए। इसके बावजूद भी खोदी गई सड़कों को नहीं बनाया जा रहा। मामूली बरसात आने पर इन सड़कों का बुरा हाल हो जाता है।

नगर निगम द्वारा बार-बार इन सड़कों को बनाने के लिए कंपनी को जारी किए जा रहे हैं पत्र
नगर निगम द्वारा बार-बार वाटर सप्लाई डालने वाली सड़कों को जल्द से जल्द बनाने के लिए कंपनी को पत्र लिखे जा रहे हैं। इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा सड़को का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। आने वाले दिनों में बरसात का सीजन शुरू हो जाना है। बरसात के सीजन में प्रिमिक्स प्लॉट बंद हो जाते हैं और सड़के नहीं बन पाती। यहां तक भी आने वाले दिनों में नगर निगम, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों के निर्माण किए जाने हैं। इन तीनों एजेंटीयों द्वारा कंपनी को पहले से कह दिया है कि बनने जा रही सड़कों पर पहले से ही वाटर सप्लाई पाइप डाल दी जाए। सड़क बनने के उपरांत वाटर सप्लाई पाइप डालने के लिए कंपनी को एनओसी नहीं दी जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर