
अमृतसर, 23 मार्च (राजन): नगर निगम की अलग-अलग यूनियनों द्वारा मांगों को लेकर मेयर करमजीत सिंह रिंटू तथा कमिश्नर कोमल मित्तल के कार्यालयों में मांग पत्र सौंपा गया। यूनियनों द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर 72 घंटों के भीतर उनकी मांगों का निपटारा ना किया गया तो निगम यूनियने पूर्ण हड़ताल कर देंगे।

ऑटो वर्कशॉप यूनियन के चेयरमैन राजकुमार राजू, प्रधान आशु नाहर, राज कल्याण, सुरेंद्र टोना, सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान संजय खोसला, नगर निगम सीवर यूनियन के प्रधान दीपक गिल, स्ट्रीट लाइट यूनियन के प्रधान कुलवंत सिंह द्वारा मांगे रखी गई कि सफाई सेवक से कथित 1लाख रुपए रिश्वत मांगने वाले सनटरी स्पेक्टर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करा उसे सस्पेंड किया जाए, किसी के दबाव में सेनेटरी सुपरवाइजर की गई बदली को रोका जाए, निगम की ऑटो वर्कशॉप में 4 खड़ी डीपीया से कार्य लिया जाए,15 वर्ष पुराने वाहनों की रिपेयरिंग करवाई जाए, कोविड-19के चलते सीवरमैनो तथा सफाई सेवकों को पीपीटी किट प्रदान की जाए, कोरोना कॉल में जिन 46 कर्मचारियों को निगम में कार्यरत किया गया था उनको नौकरी दी जाए,रिश्वत मांगने वाले सेनेटरी इंस्पेक्टर के विरुद्ध बनती कार्रवाई की जाए ,800 सफाई सेवकों की भर्ती की जाए, ड्यूटी दौरान जिस सफाई सेवक की मृत्यु हुई है उसके परिजनों को 10 लाख रुपए मुआयजा दिया जाए। नगर निगम यूनियनों के नेताओं ने कहा कि मांगों का निपटारा ना होने पर शहर में पूर्ण हड़ताल करने की जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।
Amritsar News Latest Amritsar News