अमृतसर,23 मार्च (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग के कुछ अधिकारी मेयर करमजीत सिंह रिंटू और निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के सख्त आदेशों के बावजूद अवैध हो रहे निर्माणों पर कार्रवाईया नहीं कर रहे हैं। कुछ दिन पहले निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी द्वारा एमटीपी विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में वेस्ट जोन के क्षेत्र बोहड़ी साहब रोड पन्नू चौक क्षेत्र में अवैध रूप से एक दर्जन दुकानों का निर्माण जारी है तथा वेस्ट जोन में ही न्यू दशमेश नगर में एक बड़ी अवैध कॉलोनी में भी निर्माण जारी होने की दो बार शिकायतें डाली गई।
निगम के आला अधिकारी एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी द्वारा डाली गई शिकायत पर भी काफी दिन बीत जाने के उपरांत भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंधी जब वेस्ट जोन की एटीपी कृष्णा कुमारी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के बिल्डिंग इंस्पेक्टर का तबादला लुधियाना नगर निगम में हो गया है। तब्दील हुए इंस्पेक्टर के स्थान पर कोई नया बिल्डिंग इंस्पेक्टर अभी तक नहीं लगाया गया है। जब उनसे पूछा गया कि आप खुद क्यों नहीं कार्रवाई करने जाते तो उन्होंने कहा कि मेरे पास कार्यालय में ही बहुत काम है।