अमृतसर, 23 मार्च (राजन): नगर निगम कमिश्नर द्वारा तीन क्लर्को का तबादला किया गया है। इस्टेट विभाग के क्लर्क सुरेंद्र शर्मा सोनू का तबादला प्रॉपर्टी टैक्स सेंट्रल जोन में, विज्ञापन विभाग के क्लर्क अरुण सहजपाल का तबादला इस्टेट विभाग में तथा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के क्लर्क राजीव मेहता का तबादला विज्ञापन विभाग में किया गया है। विज्ञापन विभाग के सुपरिटेंडेंट पुष्पेंद्र सिंह को 12 मार्च से विज्ञापन विभाग से हटा दिया गया था। सेक्ट्ररी सुशांत भाटिया का तबादला विज्ञापन विभाग में किया गया किंतु इतने दिन बीत जाने के उपरांत भी सुपरिटेंडेंट पुष्पेंद्र सिंह ने अभी तक अपना चार्ज नहीं छोड़ा है। सेक्ट्ररी सुशांत भाटिया को अभी तक विज्ञापन विभाग का रिकॉर्ड भी नहीं मिल पाया है। विज्ञापन विभाग का रिकॉर्ड क्लर्क के पास होता है। नगर निगम के विज्ञापन विभाग की शिकायत पर जिला विजिलेंस पुलिस के पास आने से विजिलेंस पुलिस ने विज्ञापन विभाग के अधिकारियों को तलब किया हुआ है। क्लर्क अरुण सहजपाल के तबादले से विजिलेंस की जांच में शामिल होने में असर पड़ सकता है। इसी तरह इस्टेट विभाग के क्लर्क सुरेंदर शर्मा सोनू के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग में तबादला करने पर सुरेंद्र शर्मा द्वारा ऐतराज़ उठाया जा रहा है। सुरेंद्र शर्मा कह रहे हैं इस्टेट विभाग में बढ़िया कारगुजारी करने का तबादला करने का उनको इनाम दिया गया है। वह कहते हैं कि यूनियन नेता होने के नाते नगर निगम के हित देखते हुए वित्त वर्ष के अंतिम दिनों में वह प्रॉपर्टीटैक्स विभाग में क्या करेंगे। सेक्ट्ररी सुशांत भाटिया ने कहा कि क्लर्क अरुण सहजपाल को वह अभी रिलीव नहीं कर सकते क्योंकि विजिलेंस पुलिस को विज्ञापन विभाग की शिकायत का जवाब अभी देना है।
Check Also
हाई कोर्ट से डंप वाली कुछ जमीन का निर्णय नगर निगम के हक में आने पर निगम कमिश्नर को क्यों नहीं बताया गया ?
डंप पर लगे कूड़े के पहाड़। अमृतसर, 8 अक्टूबर( राजन गुप्ता): सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को …