अमृतसर,30 मार्च (राजन): विधायक सुनील दत्ती ने हल्का उतरी के वार्ड नंबर 9 के अन्तर्गत आते क्षेत्र ग्रीन एवेन्यू मार्केट के आसपास की सड़कों को बनवाने के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस पर एक करोड रुपए की लागत आएगी। विधायक दत्ती ने कहा कि उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि उत्तरी विस क्षेत्र के सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है। इसके साथ-साथ आने वाले दिनों में शेष रहती सभी स्ट्रीट लाइट भी लगवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तरी विधानसभा क्षेत्र पंजाब का बेहतरीन क्षेत्र बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विधायक दत्ती ने कहा कि उत्तरी विस क्षेत्र की समूह वार्डो को “मेरी वार्ड मेरा परिवार” बनाकर समूह सहूलते प्रदान करवाई है। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो दरबारी लाल, पार्षद सोनू दती , पार्षद पति विजय ऊमट, हरीश भूटानी , केवल कृष्ण पप्पी, नरोतम सिंह, मुकेश नंदा, नवदीप शर्मा , राजन कुमार (यश जयूलरस ) , सुरजीत सिंह पूजी , जी.एस . सदाना , सुधीर वढेरा,सुनील कुमार, राकेश तालवाड, अनिल अग्रवाल, विपन महाजन, नवल किशोर, लवली बमराह , विककी आदि मौजूद थे ।
Check Also
हेरिटेज स्ट्रीट में खाद्य पदार्थों की दुकानों को नगर निगम देगा मुफ्त डस्टबिन: सांसद डॉ. साहनी ने हेरिटेज स्ट्रीट के रखरखाव के लिए 2.51 करोड़ का अनुदान दिया : डिप्टी कमिश्नर
हेरिटेज स्ट्रीट में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक करती हुई डीसी साक्षी …